Advertisement
ख़बर शेयर करें -

फैंसी नंबर प्लेट्स के लिए लगती है महंगी बोली, आरटीओ विभाग को मिल रहा लाखों का राजस्व

राजेश सरकार
हल्द्वानी: आजकल लोग अपनी गाड़ियों को न सिर्फ अच्छे दिखाने के लिए, बल्कि खास पहचान देने के लिए भी काफी खर्च कर रहे हैं। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं फैंसी नंबर प्लेट्स। जी हां, हल्द्वानी में ये खास नंबर प्लेट्स एक ट्रेंड बन चुकी हैं, और इन नंबरों के लिए बोली लगाई जा रही है। लोगों का मानना है कि एक यूनिक और स्पेशल नंबर उनकी गाड़ी को खास बना देता है। अब सवाल यह उठता है कि इन नंबरों की कीमत कितनी हो सकती है? और जवाब मिलता है लाखों में।
हल्द्वानी आरटीओ विभाग ने हाल ही में यूके 04 एक्यूँ सीरीज के तहत फैंसी और यूनिक नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली शुरू की थी। और इस बोली ने हल्द्वानी के वाहन मालिकों को पूरी तरह से झकझोर दिया है। हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी के मुताबिक, 25 मार्च तक इस ऑनलाइन बोली में बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने हिस्सा लिया। इस बोली का सबसे दिलचस्प हिस्सा था, 0001 नंबर के लिए लगाए गए 4 लाख 5 हजार रुपए की बोली। यानि, किसी ने अपना पर्स खोला और इस नंबर को पाने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी!
लेकिन यह भी कम नहीं है, 0009 नंबर के लिए 3 लाख 21 हजार और 0007 नंबर के लिए 2 लाख 12 हजार रुपए की बोली लगी। अब सोचिए, अगर इन नंबरों के लिए इतनी बड़ी रकम चुकाई जा रही है, तो बाकी नंबरों की कीमत क्या होगी? और सबसे दिलचस्प बात यह है कि कई अन्य वाहन मालिकों ने भी अपने मनपसंद नंबर के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने इस बढ़ते क्रेज का कारण बताया। उन्होंने कहा कि आजकल लोग अपने वाहनों को सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिम्बल के रूप में देखने लगे हैं। खासकर फैंसी नंबरों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। उन्हें लगता है कि एक यूनिक नंबर उनकी गाड़ी को और भी विशिष्ट बना देता है। यही कारण है कि ऑनलाइन बोली में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं, और इससे परिवहन विभाग की आय में भी अच्छा खासा इजाफा हो रहा है।
जैसे ही इन फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली पूरी होती है, तो वाहन मालिकों को अपने वाहन के कागजात लेकर परिवहन विभाग कार्यालय आना होता है। फिर वहीं से उन्हें उनका मनपसंद नंबर मिल जाता है। क्या आप भी सोच रहे हैं कि यह सब कैसे हो रहा है? तो बात यह है कि अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है, जो वाहन मालिकों के लिए काफी आसान हो गई है। अब, अगर किसी को वीआईपी नंबर चाहिए, तो वह ऑनलाइन जाकर अपनी पसंद का नंबर बुक कर सकता है।
यह सच है कि कई बार फैंसी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी ज्यादा होती है। इसके पीछे बड़ा कारण है, इस नंबर को पाने वाले का आकर्षण और उनके लिए यह स्टेटस सिम्बल बन जाता है। कई लोग अपनी गाड़ी के नंबर को लेकर इतनी उत्सुकता दिखाते हैं कि वो इस पर हजारों, लाखों खर्च करने से भी नहीं कतराते।
तो अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए फैंसी और यूनिक नंबर चाहते हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया है कि आप अब घर बैठे अपनी पसंद का नंबर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए, अपनी बोली लगाइए, और अगर आप भाग्यशाली रहे, तो आपका नंबर आपके पास होगा।
यह प्रक्रिया न केवल वाहन मालिकों के लिए फायदेमंद हो रही है, बल्कि परिवहन विभाग को भी इससे अच्छा राजस्व मिल रहा है। तो अब आपके पास यह मौका है कि आप भी अपनी गाड़ी के लिए एक खास पहचान बना सकते हैं।

Comments