ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों.. हिन्दी फिल्म लावारिस का यह मशहूर गीत हल्द्वानी के समाजसेवी हेमंत गोनिया पर एकदम सटीक बैठता है। पिछले 3 दिनों से लावारिस अवस्था में बीमार पड़े अतुल जायसवाल उर्फ शिबू को गोनिया ने अपने सहयोगियों की मदद से डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इतना ही नहीं, इन समाजसेवियों ने शिबू को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसके भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  अब एक और लड़की हुई लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

वीरवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया, हेमंत नेगी डब्बू, पूर्व पार्षद दिनेश बिष्ट, अनुज कपिल, प्रेम सिंह, पवन श्रीवास्तव और मोहित पांडेय ने आपातकालीन 108 ऐंबुलेंस के माध्यम से वार्ड 11 में पिछले 3 दिनों से लावारिस अवस्था में पड़े बीमार अतुल जायसवाल उर्फ शिबू को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसे साफ-सुथरा करने के बाद भर्ती किया गया। समाजसेवियों ने कहा कि अब वे ही शिबू का परिवार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक की लत, हवस के पुजारी और 20 जिस्मों में धंसा एड्स

हेमंत गोनिया ने इस संबंध में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्रधानाचार्य अरुण जोशी और चिकित्सा अधिकारी अतुल सक्सेना से बात की और शिबू का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया कि शिबू का इलाज अस्पताल द्वारा मुफ्त किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments