

एसएसपी नैनीताल ने परेड निरीक्षण में दिया फिटनेस पर जोर
नैनीताल: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का निरीक्षण कर जवानों की फिटनेस, अनुशासन व कार्यशैली की समीक्षा की।
उन्होंने सभी कर्मियों से स्वास्थ्य, अनुशासन और सेवा के मूलमंत्र को अपनाते हुए कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया। परेड की सलामी लेते हुए एसएसपी ने जवानों की ड्रिल और शस्त्र अभ्यास की समीक्षा की और उन्हें “स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस” के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि एक फिट पुलिसकर्मी ही समाज और नागरिकों की सेवा में पूरी तरह सक्षम हो सकता है। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक व्यायाम, संतुलित खानपान और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर और प्रतिसार निरीक्षक हरिकेश समेत सभी थाना प्रभारी व पुलिस बल मौजूद रहे।