ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में बीती रात हुये बवाल के बाद पुलिस ने र्मोचा सभालते हुये सिंधी चौराह स्थित होलिया ग्राउन्ड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित किये जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गणेश महोत्सव के टैन्ट उतारने के दौरान मूर्ति खंड़ित हुयी है। पुलिस ने ग्राउंड के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालने के बाद यह बात कही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में टैंट उतारने के दौरान मूर्ति खंड़ित होने के पूख्ता सबूत मिले है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि बीती रात सिंधी चौराहा स्थित होलिका मैदान में भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंड़ित होने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। तमाम हिन्दूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, और गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों को आरोप है कि होलिया मैदान के आसपास फड़ ठेलियां लगाने वाले युवकों ने ही मूर्ति खंड़ित की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। लोगों का कहना है कि अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुये बैरिकेडिंग कर अंदूरूनी मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के साथ ही फड़ ठेलियों की दुकानों को भी बंद करा दिया। कोतवाल राजेश यादव के अनुसार पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें टैंट उतारने के दौरान मूर्ति खंड़ित होने के सबूत मिले। पुलिस ने टैंट उतारने वाले 3-4 श्रमिकों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पकड़े गये टैंट कर्मी बंगाल समुदाय के है। मूर्ति खंड़ित करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि शहर की फिजा बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  निधि यादव को क्लीन चिट

होलिका ग्राउंड हुआ नॉन वेन्डिंग जोन घोषित

होलिका ग्राउंड में मूर्ति खंडित मामले में प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसी क्रम में अब नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने आदेश पारित कर अब होलिका ग्राउंड के चारों ओर नॉन वेन्डिंग जोन घोषित कर दिया है। अब होलिका ग्राउंड के चारों ओर कोई भी फड़ ठेला लगाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page