हल्द्वानी। यहां से सीमांत धारचूला, पिथौरागढ़ और चम्पावत को जोड़ने वाली हेली सेवा आज शुक्रवार से फिर शुरू हो रही है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, धारचूला और चम्पावत के लिये केन्द्र सरकार की ओर से कुछ समय पहले हेली सेवा शुरू की गयी थी। हेरिटेज सर्विस का छह सीटर हेलीकाप्टर तीनों शहरों के लिये प्रतिदिन दो चक्कर लगाता है। सीमांत वासियों को भी इस सेवा से काफी लाभ हो रहा था, लेकिन पिछले महीने रखरखाव के नाम पर कम्पनी ने इस सेवा को स्थगित कर दिया। हेरिटेज सर्विस के प्रबंधक मनीष भंडारी के अनुसार स्थगित हेली सेवा को 7 जून से पुनः शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़, धारचूला और चम्पावत के लिये 20 जून तक सप्ताह में तीन दिन ( शुक्रवार, शनिवार और रविवार ) यह सेवा संचालित होगी। इसके बाद अगले दिन 21 जून से इस सेवा को सातों दिन नियमित कर दिया जायेगा।
Advertisement