ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ज्योर्तिमठ में आपदा के 21 माह बाद भी सुरक्षात्मक कार्यों में की जा रही हीलाहवाली से खफा ज्योर्तिमठ के प्रभावितों ने बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाने के साथ ही ज्योर्तिमठ बाजार बंद करवा दिया। स्वाभिमान संगठन के तत्वाधान में आहूत बंद व चक्का जाम को व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया है। लोगों का कहना है कि 21 माह बीत जाने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्यों के नाम पर अब तक एक ईट भी नहीं लगी है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा आपदा के 21 माह बाद भी नगर में सुरक्षात्मक कार्यों के नाम पर एक ईट तक नहीं रखी है। इसके चलते बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। वहीं टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा का कहना है कि जब तक प्रशासन के साथ उचित वार्ता नहीं हो जाती, प्रस्ताविव चक्का जाम वापस नहीं लिया जाएगा। वहीं इस समय चारधाम यात्रा ने गति पकड़ी है। हर दिन हजारों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शनों को आ रहे है। बाजार बंद रहने और चक्का जाम से यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी आवाजाही करना मुश्किल हो गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आपसी लेन देन को लेकर हुयी फायरिंग में एक की मौत, दो घायल

Comments

You cannot copy content of this page