

हल्द्वानी: टैगोर पब्लिक स्कूल ने भारतीय संस्कृति की समृद्धि के अनुरूप नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन और पूजन के साथ की। इस आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और छात्रों को भारतीय परंपराओं से परिचित कराया।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश सिंह पिमोली, शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती अनीता बिष्ट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पान सिंह बिष्ट और उप-प्रधानाचार्य राजेंद्र कांडपाल समेत समस्त शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे। हवन में मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी गई और सभी ने नए सत्र की सफलता की कामना की।
हवन के बाद भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के संगीत शिक्षकों और छात्रों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने आरती में भाग लिया, जिससे विद्यालय में एक आध्यात्मिक माहौल का निर्माण हुआ।
संबोधन में विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश सिंह पिमोली ने कहा, “हमारा उद्देश्य प्राचीन परंपराओं को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़कर छात्रों में संस्कार और मूल्य विकसित करना है।” वहीं शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती अनीता बिष्ट ने छात्रों को अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पान सिंह बिष्ट ने मेहनत और समर्पण का महत्व समझाया। उप-प्रधानाचार्य राजेंद्र कांडपाल ने अनुशासन और कड़ी मेहनत पर जोर दिया।
इस अवसर पर नए छात्रों का स्वागत किया गया और पिछले वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके बाद, नियमित कक्षाओं का आरंभ हुआ। इस तरह से, टैगोर पब्लिक स्कूल का यह आयोजन न केवल शैक्षणिक सत्र की शुरुआत था, बल्कि छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का भी अवसर था।