ख़बर शेयर करें -

रामनगर में महाराष्ट्र सरकार द्वारा अटैच की गई विवादित सम्पत्ति पर किया कब्जा

कब्जा करने के साथ ही भूमि पर खड़े आम के हरे पेड़ों को काटने की जुगत में उद्योगपति

  • गौरव पांडेय

हल्द्वानी। विश्व विख्यात रामनगर के जिम काॅर्बेट पार्क क्षेत्र में स्थित यूनाइटेड 21 होटल एवं रिजाॅर्ट की भूमि पर भू माफिया की नजरें गढ़ गई हैं। महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई क्राइम ब्रांच को ठेंगा दिखाते हुए रामनगर के एक उद्योगपति ने इस विवादित सम्पत्ति के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है। जबकि महाराष्ट्र सरकार इस सम्पत्ति को एमपीआईडी एक्ट के तहत अटैच कर चुकी है और मुम्बई पुलिस इस सम्पत्ति की केयर टेकर है। उद्योगपति की इस दुस्साहसी करतूत और विवादित भूमि पर कब्जे की नीयत से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस भूमि पर कब्जे के बीच महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस भी सवालों के कठघरे में आ गई है। रामनगर के ढिकुली में पैनकार्ड क्लब लि. कंपनी होटल यूनाइटेड 21 वाइल्ड लाइफ रिजाॅर्ट काॅर्बेट नाम से सम्पत्ति का संचालन करती थी। इस कंपनी के देशभर में 74 होटल और रिजाॅर्ट हैं। उत्तराखंड की बात करें तो इस कंपनी के रामनगर के अलावा नौकुचियाताल, बागेश्वर और टिहरी में भी होटल और रिजाॅर्ट हैं। इस कंपनी से देश भर के लगभग 51 लाख निवेशक जुड़े हैं और उन्होंने इस कंपनी में 7035 करोड़ रूपये का निवेश किया था। वर्ष 2017 में निवेशकों की शिकायत पर मुम्बई पुलिस ने कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 34 के साथ ही महाराष्ट्र प्रोटेक्शन आॅफ इंटेरेस्ट आॅफ डिपोजिटर्स एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस एफआईआर की जांच कर रही है। कंपनी पर आरोप हैं कि उसने लाखों निवेशकों के साथ हजारों करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है। कंपनी की विवादित सम्पत्तियों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अटैच करने के साथ ही मुम्बई पुलिस को केयर टेकर बनाया गया था।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा रामनगर के ढिकुली स्थित होटल एवं रिजाॅर्ट की सम्पत्ति को भी देश भर में स्थित अन्य सम्पत्तियों की भांति राज्य सरकार के पक्ष में अटैच किया गया है। इस बीच रामनगर से चैंकाने वाला मामला सामने आया है। रामनगर के एक उद्योगपति ने होटल एवं रिजाॅर्ट की सम्पत्ति के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यह भूमि लगभग तीन बीघा है और इस पर आम के कई हरे पेड़ खड़े हैं। सूत्रों के अनुसार इस भूमि पर रामनगर के उद्योगपति
विकास जिंदल ने कब्जा कर लिया है। यहां यह भी गौरतलब है कि होटल यूनाइटेड 21 की सम्पत्ति के पास ही उद्योगपति विकास जिंदल अपने एक होटल और रिजाॅर्ट का निर्माण करा रहा है। उद्योगपति विकास जिंदल का भतीजा अंशुल जिंदल यह कारोबार देख रहा है। सूत्रों के अनुसार यह उद्योगपति कब्जाई गई भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन करना चाहता है। भूमि पर कब्जा करने के साथ ही अब उद्योगपति इस पर खड़े आम के हरे पेड़ों को काटने की जुगत में लगा है। इस मामले में जब उद्योगपति से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। दूसरी बार संपर्क करने पर उद्योगपति ने फोन काॅल भी रिसीव नहीं की। क्रमशः

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  रउफ के कातिलों का साथ कैसे दे सकता है जावेद: मतीन

Comments

You cannot copy content of this page