ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर अपनी बीमार मां का हाल जाना है और इसी अस्पताल में भर्ती रूद्रप्रयाग सड़क हादसे के घायलों से भी बातचीत की है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से अधिकांश यूपी के रहने वाले है। उधर योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद उत्तराखंड सरकार और भाजपा संगठन एक्शन मोड़ में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना के बाद वह खुद ऋषिकेश एम्स पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। अस्पताल प्रबंधन से भी बात की और घायलों को हर संभव उपचार देने को कहा। घायलों के परिजनों से भी बात की। सीएम ने कहा कि यह बस दिल्ली से आयी थी और विभिन्न स्थानों के लोग उसमें सवार थे। इसकी जांच के आदेश दे दिये है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए परिवहन विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग के आला अफसरों ने रविवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों और चालकों के कागजात चेक किये। उधर, भाजपा संगठन ने कहा कि रूद्रप्रयाग में ट्रेवलर हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये गए है, और सीएम खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। परिवहन विभाग के अलावा प्रशासनिक स्तर पर जांच करायी जा रही है कि चूक कहां पर हुई। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग ही नहीं अन्य मार्गों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  परिसीमन ने बदला ग्राम पंचायतों का भूगोल

Comments

You cannot copy content of this page