ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शेरवुड कॉलेज के छात्र देव के साथ मारपीट के आरोपियों को काठगोदाम पुलिस 26 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है, जबकि देव के साथ हुई मारपीट करने वाले आरोपियों की वीडियों फुटेज देव के परिजन पुलिस को उपलब्ध करा चुके है। जिसमें अराजक तत्वों द्वारा देव के साथ की गयी बर्बरता को साफ देखा जा सकता है। पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते देव के तीन मारपीट के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। यहां बता दें कि शेरवुड कॉलेज के छात्र देव के साथ काठगोदाम-नैनीताल रोड़ पर बीते 9 अगस्त 2024 को अराजक तत्वों द्वारा उस समय मारपीट की गयी जब वह भुजियाघाट में अपने किसी सहपाठी के जन्मदिन की पार्टी से वापस अपनी कार से घर आ रहा था। अराजक तत्वों द्वारा देव के साथ की गयी मारपीट से डरे सहमे देव ने अगले दिन 10 अगस्त को अपने दमुवाढुंगा आवास पर मौत को गले लगा लिया था, देव के परिजन जब देव को ढूढ़ते हुये दमुवाढूंगा स्थित आवास पर पहुचे तो देव उन्हें पंखे से लटका हुआ मिला था। इकलौते बेटे देव की मौत से बदहवास पिता देव के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जब एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा से मुलाकात कर उनसे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तो काठगोदाम पुलिस इस मामले को लेकर कुछ संजीदा हुयी और पुलिस ने जैसे तैसे आरोपियों में शामिल एक आरोपी रेहान को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसके बाद काठगोदाम पुलिस फिर से सुस्त पड़ गयी। देव के साथ मारपीट में शामिल अर्फराज नसीम, कृष्ण व तनिष्क अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर खुली हवा में सांस ले रहे है। जबकि इस मामले में काठगोदाम थाने में दर्ज एफआईआर में बी.एन.एस. की धारा 115, 108, 309 (4), 324(2), 351(3) और 352 के तहत हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इधर इस बावद जब हमारे संवाददाता ने इस केस के जांच अधिकारी मनोज कुमार से मोबाइल पर संर्पक साधना चाहा तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  विधायक भगत ने किया रकसिया नाले के कार्यों का निरीक्षण

Comments

You cannot copy content of this page