ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा द्वारा गुप्ता बन्धुओं पर 500 करोड़ रूपये में धामी सरकार गिराने की साजिश रचने के लगाये गये आरोप के बाद सियासत गर्मा गयी है। इस बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यदि विधायक के पास सरकार गिराने सम्बन्धी कोई पुख्ता सबूत है तो उसे उन्हें पेश करना चाहिए। श्री निशंक ने निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को इसे लेकर खुली चुनौती देते हुये कहा कि वे जो बात कह रहे है वह अपने आप में बेहद गंभीर आरोप है जिसका हर हाल में खुलासा होना चाहिए और सरकार को भी मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सच्चाई का पता लगाना चाहिए। श्री निशंक ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा व गरिमा बनी रहनी चाहिए। इन्हें बयान बाजी का अड्डा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र के इन स्तंभों में कोई भी बात गंभीरता से होनी चाहिए यहां कुछ भी बोल देने की छूट नहीं होनी चाहिए। यहां बता दें कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने गुप्ता बन्धुओं पर 500 करोड़ रूपये में धामी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था, हालांकि वे अब अपने बयान के समर्थन में कोई भी कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाये है। निर्दलीय विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आफत बनी बारिश बाजार का निकला दीवाला

Comments

You cannot copy content of this page