हल्द्वानी। आबादी में तबाही मचा रहे बरसाती नाले को लेकर चौफला निवासियों ने आज एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया व नालें को रकसिया नाले में मिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। यहां जगलों से होकर वन चौकी के पास से निकल रहे बरसाती नाले को लेकर चौफला के निवासियों ने शनिवार को स्थानीय निवासी मन्नु गोस्वामी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। चौफला के ग्रामीणों का कहना था कि नाले के उदगम स्थल पर छेड़छाड़ करने के साथ ही अतिक्रमण कर दिया गया है। जिससे यह नाला आबादी में तबाही मचा रहा है। इस नाले को रकसिया नाले में मिला दिया जाय तो आबादी में आवागमन आसान हो जाएगा। स्थानीय निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एबी बाजपेयी को ज्ञापन देकर नाले को रकसिया में मिलाने की मांग की है। इस दौरान मनोज कोठारी, बच्ची सिंह बोरा, मनोज खुल्वे, दीपक खल्वे, महेशा नंद, महेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह रावत, हरीश सिंह पवार, हेम चन्द्र भंडारी, हेम चन्द्र पांडे आदि मौजूद रहे।
Advertisement