ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम चुनाव में हालिया घटनाक्रमों से चुनाव और भी रोमांचक होते जा रहे हैं। पहले, नगर निगम की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद व्यापारी नेता नवीन वर्मा को बीजेपी में शामिल कराया गया था और यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। लेकिन अब, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके गजराज बिष्ट ने भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। गजराज बिष्ट ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर यह दावेदारी पर्यवेक्षक केदार जोशी के समक्ष रखी।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक शीर्ष पर, पदक तालिका में हो रहा रोमांचक मुकाबला

गजराज बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे पिछले 37 वर्षों से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी से उम्मीद करते हैं कि वे उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बनाएगी। बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता उनके समर्थन में खुलकर सामने आए हैं, जिससे यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।

Comments