ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी मेयर चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, 25 जनवरी को आएगा परिणाम

हल्द्वानी: निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, और अब मात्र 7 दिन शेष हैं मतदान के लिए। अगले दिन, यानी 25 जनवरी को मतगणना के बाद जीत-हार का फैसला होगा। हल्द्वानी मेयर की इस सीट पर भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट हैट्रिक लगाते हैं या कांग्रेस के ललित जोशी इतिहास को दोहराएंगे, यह भविष्य के गर्भ में है।
भले ही दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हों, लेकिन असल फैसला 25 जनवरी को ही होगा। मेयर पद के प्रमुख प्रत्याशी ललित जोशी और गजराज सिंह बिष्ट, दोनों ने 30 साल पहले छात्र संघ चुनाव में भी मुकाबला किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे विजयी बनाएगी।
उत्तराखंड में 11 नगर निगम हैं, जिनमें हल्द्वानी व देहरादून नगर निगम की मेयर सीट सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह दोनों सीट अब सामान्य सीट है, और भाजपा और कांग्रेस के बीच यहाँ सीधा मुकाबला हो रहा है। हल्द्वानी नगर निगम सीट पर समाजवादी पार्टी के दावेदार शोएब अहमद ने पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि शिवसेना के रूपेंद्र नागर ने भी भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है।
अब मेयर पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट, कांग्रेस के ललित जोशी, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन कांडपाल, बहुजन समाज पार्टी के शिव गणेश, और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
भाजपा इस सीट पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस भी जोर-शोर से जीत का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  निर्जला एकादशी व्रत से प्राप्त होती है भगवान विष्णु की कृपाः डॉ. हृदयेश

कांग्रेस और भाजपा ने उतारे है पुराने दिग्गज नेता

हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने पुराने और दिग्गज नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारी और 32 साल से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ललित जोशी को टिकट दिया है। ललित जोशी सामाजिक जन आंदोलनों के प्रमुख नेता रहे हैं और नारायण दत्त तिवारी सरकार में कर (टैक्स) समिति के सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वहीं भाजपा ने गजराज को उम्मीदवार बनाया है, जो छात्र राजनीति से लेकर भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और त्रिवेन्द्र सरकार में उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाई बहन को सॉप ने डसा, मौत

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments