ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली सफ़लता

हल्द्वानी। पुलिस के हाथ बड़ी सफ़लता लगी है। काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान दो स्मैक तस्करों को एक तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया की काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी टीम ने गौलापार के कुवारपुर चौराहे के समीप शांति व्यवस्था कायम रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान कुंवरपुर एक मोटर साइकिल से दो युवक आते दिखाई देने पर उन्हें रोका। वाहन के कागजात मांगने पर चालक ने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 114.90 ग्राम स्मैक के साथ ही एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत 20 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम शावेज़ उर्फ समीर दूसरे तस्कर ने अपना नाम सलीम निवासी कसाई मोहल्ला दरऊ थाना किच्छा बताया है। तस्करों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक दरऊ में रहने वाले फरमुद नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में लेकर महंगे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी आए थे। तस्करों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इससे पूर्व में भी यहां स्मैक बेचने के लिए आए थे तो नशेडिय़ों ने उनसे स्मैक छीन ली थी। एसएसपी ने बताया तस्कर जिस व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाए हैं पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करेगी। सफलता पाने वाली पुलिस टीम में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक, एसआई मनोज कुमार, दिनेश सिंह राणा, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, कुंदन कठायत कांस्टेबल चंद्र सामंत आदि शामिल है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  अब एक और लड़की हुई लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

Comments

You cannot copy content of this page