ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: आकाश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी/ रुद्रपुर के छात्रों ने नीट परीक्षा 2024 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
संस्थान के छात्र अक्षत पाघरिया ने 720 में से 720 अंक अर्जित कर आल इन्डिया में प्रथम रैंक हासिल की है। नीट परीक्षा का परिणाम 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया। अक्षत के शतप्रतिशत अंक हासिल करने के अलावा संस्थान के छात्र गर्वित गुप्ता परीक्षा में 700, प्रशांत जोशी 696, करन जोशी 681, पल्लवी बिष्ट 680, सिद्धार्थ जमनाल 675, अरुणिमा बोहरा 664, श्रेष्ठा भट्ट 658, दिवप्रीत कोर 655 अंक हासिल किए. इनके अलावा संस्थान के 30 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए. संस्थान के अध्यापकों व प्रबंधनों ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comments