हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय हल्द्वानी से भवन मानचित्र का नक्शा पास कराने वाले नटवर लाल के नाम का खुलासा हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जोलासाल निवासी राम सिंह पुत्र शोभन सिंह ने अपने भवन मानचित्र के नवीनीकरण हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में आवेदन किया था।
उक्त भवन के नक्शे का जब कार्यालय अभिलेखों से मिलान किया गया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। कार्यालय अभिलेखों में उक्त नक्शा कहीं भी अंकित नहीं था। आवेदक राम सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में गणेश पटाकी निवासी भट्ट कालोनी सरस्वती विहार ने उनसे बाकायदा फीस लेकर उनका नक्शा पास कराया था। इधर जांच करने पर जो तथ्य सामने आए है उससे य़ह पता चला कि गणेश पटाकी ने संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की फर्जी मोहर बनाकर तथा अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त नक्शा बनाया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने राम सिंह के साथ ठगी करने व कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने एवम राजकीय विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में गणेश पटाकी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Advertisement