Advertisement
ख़बर शेयर करें -

डीपीएस में तीसरे दिन हुआ रचनात्मक प्रतिभाओं का संगम

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल में अभिव्यक्ति 2026 – गति में शब्द का तीसरा दिन प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक माहौल के साथ आरंभ हुआ। शनिवार, 26 जुलाई को सुबह 10:00 बजे उद्घाटन समारोह, स्वागत भाषण और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे विशिष्ट अतिथि वैभव पांडे (सीईओ, ट्विन विन) और सुश्री गीता कोरंगा उर्फ कूल पहाड़न ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। वैभव पांडे ने ‘सनातन से सफलता’ और अपनी पुस्तक ‘सोच-व संजीवनी’ पर विचार साझा करते हुए युवाओं को आत्मविकास की दिशा में प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि गीता कोरंगा ने अपने भाषण में बच्चों को पुस्तकों की महत्ता समझाई और कहा प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, उसे निखारने में माता-पिता और गुरुओं की अहम भूमिका होती है।
कार्यक्रम में निबंध लेखन, कहानी लेखन, बुक कवर डिजाइन, कविता, क्विज और ओपन माइक परफॉर्मेंस जैसे रचनात्मक आयोजनों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दर्शकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान मुख्य आकर्षण लघु पुस्तक मेला एवं प्रदर्शन, छात्रों के लिए चिंतन पत्रिकाएँ, उद्धरण एवं प्रतिक्रिया दीवार रहे।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की सराहना और स्मृति चिन्हों के वितरण के साथ हुआ। कहानी लेखन प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रही जिसे सभी ने खूब सराहा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में यह रचनात्मक आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि अभिभावकों व शिक्षकों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बना।

Comments