Advertisement
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल दोपहर में करेगें घटना का खुलासा

हल्द्वानी। दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश बोरा पर विधवा महिला से दुष्कर्म और नाबालिक से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। बोरा को पकड़ने के लिये पुलिस पिछले लम्बे समय से हाथ पाव मार रही थी इसे लेकर पुलिस यूपी दिल्ली पंजाब और राजस्थान में डेरा डाले हुयी थी। पुलिस को शक था कि बोरा को छिपने में बाहरी ठेकेदार उसकी मदद कर रहे है। पुलिस बीते 23 दिनों से बोरा को तलाश कर रही थी, इस मामले में पुलिस ने मुकेश बोरा के मददगार परिवहन विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही अमल में लाई थी। आज बुधवार को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा अपराहन 1ः30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलाशा करेगें। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी पुलिस ने मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते है कि मुकेश दिल्ली भागने की तैयारी में था।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान ! कोहरे में साइलेंट किलर का बड़ा खतरा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments