ख़बर शेयर करें -

2.20 लाख का फंड जुटाकर उपचार में की मदद

हल्द्वानी। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल व शरीर से अपंग हो चुके अवकाश प्राप्त पूर्व फौजी की मदद के लिये पूर्व सैनिक आगे आये है। पूर्व सैनिकों ने अपने प्रयासों से 2.20 लाख की रकम पूर्व फौजी के उपचार के लिये परिजनों को सौपी है। कुमाऊं रेजिमेंट से अवकाश प्राप्त नायक गोविंद सिंह राना सिडकुल में नौकरी करते थे। जुलाई 2020 में रूद्रपुर जाते समय वे दुर्घटना के शिकार हो गये थे। उपचार के बाद पूर्व फौजी राना की जान तो बच गयी लेकिन वे शरीर से पूरी तरह अपंग हो गये वर्तमान में उनकी पेंशन का अधिकांश पैसा उनके इलाज में खर्च हो रहा है। जबकि उनके दो बच्चे अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। लगातार खराब हो रही आर्थिक स्थिति से जूझ रहे राना के परिवार के बारे में जब रिटायर्ड मेजर बीएस रौतेला को पता चला तो उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाई और राना की मदद के लिए 15 कुमाऊं के गौरव सेनानियों से संपर्क किया गया और 1.20 लाख रूपये की मदद जुट गई। साथ ही छह कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने एक लाख की धनराशि राना के खाते में जमा करा दी है। इस बीच कुमाऊं नागा, व कुमाऊं स्काउट्स के अध्यक्ष कैप्टन एमएस राठौर, उपाध्यक्ष कैप्टन बीएस बसेरा अन्य पदाधिकारियों के साथ गोविंद राना के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान गौरव सेनानियों ने भरोसा दिलाया कि पूरी रजिमेंट के सेनानी उनके साथ है। इस दौरान रिटायर्ड मेजर बीएस रौतेला व केएस मेहर, कैप्टन खिलानंद चिलकोटी, भूपाल सिंह महरा, भुवन चंद्र चौबे, सूबेदार मेजर कुंवर सिंह कोरंगा आदि मौजद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुखानी के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने संभाला मोर्चा

Comments

You cannot copy content of this page