पिथौरागढ़। लगातार रंग बदल रहे मौसम के चलते क्षेत्र में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएचसी में प्रतिदिन 200 से अधिक लोग पहुच रहे है, जिन में 15 से 20 लोग वायरल बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे है। क्षेत्र के निजी अस्पतालों के साथ-साथ सीएचसी में भी इन दिनों मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। सीएचसी के प्रभारी पवन कार्की के अनुसार अस्पताल पहुचने वाले मरीजों में वायरल बुखार, सर्दी जुकाम के मरीज शामिल है। श्री कार्की के अनुसार सीएचसी में प्रतिदिन 200 से अधिक की ओपीडी दर्ज की जा रही है, वहीं इमरजेंसी में भी 15 से 20 मरीज प्रतिदिन वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे है। श्री कार्की के अनुसार मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के चलते वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है। उन्होंने मरीजों के दवा के साथ-साथ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Advertisement