नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस
हल्द्वानी। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये चुनाव आयोग ने कमरकस ली है। बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है ऐसे मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य से चुनाव आयोग की टीमें दो चरणों में घर घर दस्तक देकर ऐसे मतदाताओं के फार्म भरायेगी। यह जानकारी नवनियुक्त नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने आज यहां एम.पी.जी कॉलेज के एम सी एम सी सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। श्री मिश्रा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने व दिब्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने के तहत चुनाव आयोग की टीम दो चरणों में इन मतदाताओं के घर पहुचेगी। पहला चरण 8, 9, 10 अप्रैल को जबकि दूसरा चरण 11,12,13,अप्रैल को चलेगा। नैनीताल जनपद में विधानसभावार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुये नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं में लालकुआ में 718, भीमताल में 588, नैनीताल में 651, हल्द्वानी में 847, कालाढूगी में 1348 व रामनगर में 585 बुजुर्ग लोग शामिल है। इसी तरह पोस्टल वोट देने वाले 85 वर्ष से अधिक के लोगों की विधानसभा वार संख्या लालकुआं में 161, भीमताल में 218, नैनीताल में 166, हल्द्वानी में 125, कालाढुगी में 337, रामनगर में 69 लोग शामिल है। वही पोस्टल के वोट देने वाले दिब्यांग मतदाताओं में लालकुआं में 84, भीमताल में 137, नैनीताल में 89, हल्द्वानी में 51, कालाढूंगी में 49, व रामनगर में 70 दिब्यांग शामिल है। इसी क्रम में दिब्यांग मतदाताओं की विधानसभावार संख्या पर नजर डालें तो लालकुआ में य़ह संख्या 865, भीमताल में 1289, नैनीताल में 898, हल्द्वानी में 873, कालाढूंगी में 1208 तथा रामनगर में 928 दिब्यांग शामिल है।
नोडल अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि जिस क्षेत्र के बुजुर्ग और दिब्यांग मतदाता वोट डलवाने के लिए चुनाव आयोग की टीम जहां पहुचेंगी इसकी सूचना राजनीतिक दलों को दी जाएगी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के मामले मे उसके मुख्य अभिकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।