ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नरीमन चौराहे के पास सड़क चौड़ीकरण के चलते कई सारे पेड़ कमजोर हो गए हैं और आज एक पेड़ बरसात के चलते सड़क पर गिर गया। जिससे काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। वहीं गनीमत यह रही की वहीं से गुजर रहे एक पर्यटक की स्विफ्ट कर भी पेड़ के नीचे आ गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काठगोदाम थाना पहुचे और उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा सड़क चौड़ीकरण का जो कार्य हो रहा है, वह एक निश्चित कार्य योजना के तहत नहीं हो रहा है, उसी के चलते आज नरीमन चौराहा पर एक पेड़ बारिश में सड़क पर गिर गया, क्योंकि सड़क चौड़ीकरण के चलते पेड़ों की जड़े पूरी तरह से खोखली हो गई है। जिसकी वजह से पेड़ एक बरसात में ही गिर गया, गनीमत यह रही की किसी तरह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। उसके अलावा कई ऐसे पेड़ है जिनकी जड़े सड़क चौड़ीकरण के चलते पूरी तरह से खोखली हो गई है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जो लोग भी इसके पीछे जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज होना चाहिए, तभी जाकर इस तरह के मामले में अधिकारियों की संवेदनशीलता देखी जा सकती है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है युवा नेता हृदयेश कुमार का भाजपा में शामिल होना...

Comments

You cannot copy content of this page