हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर्स नवाबी रोड़ में आज (एडु फेस्ट) यानी शिक्षा ही आत्मविश्वास का मुल आधार है, विषय पर तमाम शैक्षिक, संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जहां स्कुल के छात्र-छात्राओं ने एक से एक उम्दा प्रस्तुति देकर उपस्थित समुदाय का दिल जीत लिया। वहीँ अभिभावकों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूपेश अग्रवाल ने माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य के जीवन के सर्वागीण विकास का आधार है जो मनुष्य के जीवन में विकास के द्वार खोलती है। उन्होंने डी.पी.एस. जूनियर्स द्वारा आयोजित (एडु फेस्ट) यानी शिक्षा ही आत्मविश्वास का मूल आधार विषयक कार्यक्रम को मौजूदा समय की आवश्यकता बताते हुए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों पर जोर दिया। संबोधन कार्यक्रम के पाश्चात डी.पी.एस. जूनियर्स के छात्र- छात्राओं द्वारा तमाम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाध दिया। इसी क्रम में वर्चुअल रियल्टी (वी आर) तकनीकी के अंतर्गत बच्चों द्वारा कला और शिल्प सत्र, योग कार्यशाला, स्प्लैश-पूल और एडु फेस्ट स्पोर्ट्स के तहत अपने जौहर दिखा कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर टुविन विन के सह संस्थापक श्री वैभव द्वारा भी संवादत्मक सत्र की प्रस्तुति देकर वाह वाहि लूटी। अंत में आयोजकों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिभावकों का आभार जताया।
इस मौके पर हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, डी.पी.एस. हल्द्वानी के वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमती श्रेयल अग्रवाल, स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना शाही के आलावा स्कुल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे।
Advertisement