ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डीपीएस रामपुर रोड़ की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष डॉ किरण दातार ने आज समिति के तहत संचालित किए जा रहे दोनों विद्यालयों डीपीएस रामपुर रोड़ व नवाबी रोड़ स्थित विद्यालयों का औचक दौरा कर विद्यालयों का हाल जाना। इस दौरान अध्यक्ष दातार ने दोनों स्कूलो के शिक्षको व स्टाफ से शिक्षा के तमाम विषयों पर बातचीत की। उन्होंने स्कूलो के सटीक संचालन के लिए स्टाफ को बधाई दी। इस दौरान स्कूल के वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।

Comments