Advertisement
ख़बर शेयर करें -

विज्ञान और नवाचार में नई उड़ान

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), हल्द्वानी की कक्षा 10 की छात्रा दिव्यांशी बिष्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंस्पायर मानक अवार्ड 2024-25 के लिए चयन प्राप्त किया है।

पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के माध्यम से कार्बन कैप्चर पर शोध
दिव्यांशी ने अपने प्रोजेक्ट में “पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) के माध्यम से कार्बन कैप्चर” की प्रभावी तकनीक प्रस्तुत की है। यह नवाचार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, क्योंकि कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करना आज की दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

यह भी पढ़ें 👉  भोजन,शिक्षा और स्वास्थ हर व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकताऐं

डीपीएस हल्द्वानी के लिए गर्व का क्षण
दिव्यांशी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे डीपीएस हल्द्वानी विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और सहपाठी उनकी इस सफलता पर बेहद खुश हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

इंस्पायर मानक अवार्ड: एक प्रतिष्ठित मंच
इंस्पायर (INSPIRE – Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) मानक अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जो होनहार छात्रों को उनके नवाचारों के लिए प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहें पत्रकार उमेश राणा, हृदय गति रुकने से हुआ निधन

दिव्यांशी की यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है जो विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में कुछ नया करने की आकांक्षा रखते हैं। आइए, हम सब मिलकर दिव्यांशी को बधाई दें और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करें!

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments