ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश जनसरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आज मीडिया से रूबरू हुए,विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के राज में देवभूमि उत्तराखंड चौतरफा त्राहिमाम कर रहा है। इनके असफल आपदा प्रबंधन से पहाड़ से लेकर तराई तक हाहाकार मची है। ऑल वैदर रोड सिर्फ नाम की ऑल वैदर रह गयी। सड़क मार्गो का हाल प्रदेश के वर्तमान हालात को दर्शा रहा है। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के अजीब ओ गरीब तरीके ढूंढे जा रहे है। भाजपा राज में बाबा केदारनाथ जी के साथ भी छल किया गया, लगभग 125 करोड़ लागत के सोने के चढ़ावे का कोई अता पता नही, उसको ढूढ़ने के विपरीत भाजपा नेताओं द्वारा तरह तरह की बाते करना ऐसा है जैसे चोर चोर मौसेरे भाई। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त है और बेलगाम अफसरशाही ने प्रदेश में खुली लूट मची है। पहाड़ी प्रदेश होने के बाद भी पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। उचित स्वास्थ्य सेवाओ के अभाव में जनता हर रोज मरने को लाचार है। सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नही है। सरकार द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ विनाश किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर लोगो को उजाड़ा जा रहा है, पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है। जिससे आम जनमानस का जीवन दुस्वार होता जा रहा है। सुमित हृदयेश ने कहा की जाम के नाम पर रोड चौड़ीकरण कर हल्द्वानी शहर को उजाड़ने से बेहतर होता कि हल्द्वानी वासियों को लंबित ISBT और रिंग रोड की सौगात दी जाती। इससे हल्द्वानी बाजार के एकमात्र सुलभ शौचालय को भी नही तोड़ना पड़ता। सुमित हृदयेश ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को चौतरफा लूटा जा रहा है। सरकारी कामो की कोई देखरेख नही कोई जवाबदेही नही। सिर्फ और सिर्फ कमीशन पर सबकी निगाहें है। सुमित हृदयेश ने कहा कि हाल में सम्पन्न बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और अब निकाय और पंचायत चुनावों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा क्योकि जनता जाग चुकी है और भावनाओ से खिलवाड़ से अजीजआ चुकी है। प्रेसवार्ता मे जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एड. गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता,हेमंत बगडवाल, डॉ मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल, गिरिश पांडे, दीप पाठक, संदीप भैसोडा, हरीश लाल वैध ने शिरकत की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  जी हाँ, जिंदा है पूनम पांडेय

Comments

You cannot copy content of this page