ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, वहीं गायक गोविंद दिगारी व खुशी जोशी द्वारा प्रस्तुत भजनों तथा गीतों का लोगों ने जमकर लुप्त उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी वरिष्ठ न्यायाधीश, राकेश थपलियाल न्यायाधीश, पंकज पुरोहित न्यायाधीश एवम् एस०एन०बाबुलकार महाधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत पुलिस लाईन परिसर के बच्चों तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार जेडे हत्याकांड में शामिल हल्द्वानी निवासी सिसोदिया चढ़ा एसटीएफ हत्थे

कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोक गायक गोविंद दिगारी, खुशी जोशी के भजन और गीतों ने शमा बांध दिया। इस मौके पर जिले के पुलिस थानों की ओर से बनाई झांकियां भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान शहर भर से पहुंचे कलाकारों ने भी भजनों व लोक गीतों के जरिये अपनी कला का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम के दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्या, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डा. योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊं रेंज,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहलाद नारायण मीणा, कोमोडोर बी आर सिंह, ग्रुप कमांडर नेवल एनसीसी अयारपाटा नैनीताल, वी एस डंगवाल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, अभिनंदन दास, स्टेशन कमांडर एयरफोर्स स्टेशन भवाली, डॉ जगदीश चंद्र एसपी हाईकोर्ट, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रहलाद पाटिल, लेफ्टिनेंट कर्नल, साठा बैटरी कैलाखान नैनीताल, नागराजन, उप प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, सुमित पांडे सीओ लाईन, ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नैनीताल समेत पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page