आवक कम होने से सब्जी के दामों में आया उछाल
हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। इसका प्रतिकूल असर बाजार पर भी पड़ा है। बाजारों से ग्राहक गायब है, इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में 28 मार्ग अभी भी बंद है। जिसके चलते पहाड़ से आने वाली फल, सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। एक बार फिर से सब्जी के दाम आसमान छूने लगे है। लगातार हो रही बारिश के बाद हालांकि बीते दो दिन से बारिश को दौर थमा है, और चटक धूप निकलने से घरों में कैंद होकर रह गये लोग रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी के लिये घर से बाहर निकले, बाजारों में भी हल्की फुल्की भीड़ नजर आयी। बारिश थमने के बाद अभी पर्वतीय क्षेत्रों के 28 मार्ग बंद होने से पहाड़ से आने वाली साग सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसका प्रभाव बाजार में देखने को मिल रहा है। साग सब्जी के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगे है, कल तक जो टमाटर 40 रूपये किलों के भाव से बिक रहा था। उसका दाम अचानक से बढ़कर 80 से 100 रूपये पर पहुच गया, इसी तरह लोकी के दाम भी 30 रूपये से बढ़कर 60 रूपये पर पहुच गये, कुल मिलाकर बाजार में कोई भी सब्जी 50 रूपये से कम कीमत पर उपलब्ध नहीं है। सब्जी के बढ़े दामों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। और उसने न चाहते हुये भी सब्जी के वजट में कटौती करनी शुरू कर दी है। कुछ इसी तरह का हाल हल्द्वानी के मुख्य बाजार का भी है। बारिश के चलते इन दिनों बाजार से ग्राहक गायब है और दुकानदारों के रोजमर्रा तक के खर्चे मसलन कामगारों की सेलरी तक का खर्चा नहीं निकल पा रहा है।