ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार ने किया नया शासनादेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दीपावली की सरकारी छुट्टी अब नवंबर के स्थान पर 31 अक्टूबर को होगी। एक नवंबर को सरकारी कार्यालय पूर्णतः खुले रहेंगे। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी शासनादेश में संशोधन कर नया आदेश जारी किया गया है।
बता दे कि दिपावली के त्योहार को लेकर चले आ रहे मतभेद पर काशी के पंचाग और ज्योतिष के विद्वानों के एक मंच पर आने के बाद दिपावली के त्योहार को लेकर चले आ रहे भ्रम और असमंजस को समाप्त करते हुए विद्वानों ने घोषणा की है कि पूरे देश में दिपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। विद्वानोंजनों के मतानुसार शास्त्रों में दिपावली निर्णय के लिए मुख्य काल प्रदोष में अमावस्या का होना जरूरी माना गया है। इस वर्ष प्रदोष ( 2 घण्टे 24 मिनट) और निशिथ ( अर्ध रात्री) में अमावस्या 31 अक्टूबर को पढ़ रही है, इसलिए 31 अक्टूबर को ही दिपावली मनाना शास्त्र सम्मत है । देश के किसी भी भाग में एक नवंबर को पूर्ण प्रदोष काल में अमावस्या की प्राप्ति नहीं है, अतः एक नवंबर को किसी भी मत से दिपावली मनाना शास्त्रोंचित नहीं है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बारिश को देखते हुये अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, उप जिलाधिकारी ने किया कालसिया नाले का निरीक्षण

Comments

You cannot copy content of this page