कुमाऊँ में 1050 पुलिस कर्मियों के तबादले से मची महकमे में अफरा-तफरी
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में पुलिस विभाग में हुए बम्पर तबादलों के बाद महकमें में अफरा-तफरी का माहौल है, अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानान्तरित 1050 पुलिस कर्मियों में से कितने पुलिस कर्मी नियुक्ति स्थल पर आमदगी दर्ज कराते है। गौरतलब है कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण तबादला नीति का हिस्सा है। इससे पूर्व भी कई बार पुलिस विभाग में तबादले किये गये है, परन्तु देखा गया है कि ट्रांसफर आदेश के बावजूद पुलिस कर्मी तैनाती स्थल पर अपनी आमद दर्ज नहीं कराते है, इसके पीछे वे कभी व्यक्तिगत कारणों तो कभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय कारणों का हवाला देकर उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जाता, जिसके चलते तबादला आदेश पूरी तरह अमल में नहीं आ पाता है। इसके अलावा विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के बीच तबादलों को लेकर छिड़ने वाली वर्चस्व की जंग भी तबादला आदेशों को यथार्थ के धरातल पर उतरने नहीं देती है। बताया जा रहा है डीआईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा मैदान से पहाड़ी जिलों में स्थानांतरित किये गये 438 पुलिस कर्मी वे है जो पिछले कई सालों से एक ही जिले में जमे हुये है। डीआईजी कुमाऊं द्वारा पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश तो जारी कर दिये गये है, अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने पुलिस कर्मी पहाड़ पर अपनी आमद दर्ज करा कर आदेशों के अनुपालन करने में खरे उतरते है।