ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे हुये पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गयी। कोचिंग सेन्टरों में व्याप्त खामियों के चलते हुयी छात्रों की मौत का यह देश में कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व कुछ साल पहले सूरत के एक कोचिंग सेंटर मे हुये शार्ट सर्किट से लगी आग में भी उस दौरान मची अफरा तफरी में कुछ छात्रों की मौत हो गयी थी, कारण उक्त कोचिंग सेंटर में एक ही निकासी द्वार का होना पाया गया था। दिल्ली में हुये हादसे के बाद हालांकि सभी सरकारी एजेंसियां हरकत में आ गयी है। दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुये इस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती व संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की हैं और राजधानी के सभी कोचिंग सेंटर को नोटिस भेजा है। मामले में एलजी वीके सक्सेना ने सभी एजेंसियों को जांच के आदेश जारी किए है साथ ही कहां है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाए। मामले में दिल्ली की मेयर ने भी जांच की मांग की है, जबकि राहुल गांधी ने घटना की निंदा करते हुये उचित जांच की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में विशेष आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहां कि अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस घटना में जांच शुरू की है, जिसमें प्रारंभिक जांच में एमसीडी की लापरवाही साफ दिखी है। दिल्ली पुलिस ने पुलिस आयुक्त और एलजी को प्रारभिंक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहां है कि दिल्ली में हुई भारी बारिश से पानी तेजी से बेसमेंट में घुसने लगा। बच्चों को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला और वे इसकी चपेट में आ गए।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  रिंग रोड़ के पुराने प्रस्तावित सर्वे में बदलाव से बौखलायें ग्रामीण

Comments

You cannot copy content of this page