ख़बर शेयर करें -

 
ईडी के आने से पहले ही हो जाता है माल रफा-दफा
 

सीएम धामी तो खड़े रहते थे मेरे दरवाजे पर

हल्द्वानी। प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनका बड़बोलापन उनकी राजनीतिक ताकत भी है और कमजोरी भी। दीपावली पर हरक सिंह ने एक और  विवादास्पद बयान देकर चौंका दिया है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण में हुए घोटाले की बड़े स्तर पर चल रही जांच में कुछ वनाधिकारियों के अलावा पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी शामिल है। घोटाले की जांच में उनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी भी हो चुकी है।
इसी छापेमारी को लेकर विस्फोटक बयान देते हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब छापेमारी के लिए उनके ठिकानों पर पहुंचती है तो उससे पहले ही वह सामान रफा-दफा कर देते हैं। उन्होंने कहा, ईडी वालों ने सवाल किया कि समान कहां रखा है तो मैंने कहा ढूंढो तुम्हारा काम है ढूंढना, उन्होंने जांच एजेंसी का मखौल उड़ाते हुए कहा ईडी वालों को ढूंढना चाहिए हम क्यों बताने जाएं।
उन्होंने चुनौतीपूर्ण ढंग से कहा कि मैं एक सिपाही का लड़का हूं और एक सिपाही के लड़के ने सीबीआई और ईडी जैसी बड़ी जांच एजेंसी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा जब जांच एजेंसी वाले तलाशी लेने हमारे घर पर आए तो उस वक्त मैंने कहा हुजूर बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते मैं तो 6 महीने से इंतजार कर रहा था। उत्तराखंड में सबसे पहले सीबीआई जांच हमारे खिलाफ हुई। राज्य में कोई भी छापेमारी होती है तो सबसे पहले हरक सिंह रावत का नाम सामने आता है।  दिग्गज नेता हरक सिंह रावत के इस बयान से उत्तराखंड की राजनीति में सुगबुगाहट है।
हरक सिंह ने न केवल ईडी को चुनौती दी, बल्कि मीडिया के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर भी बड़ी बात कह दी। धाकड़ धामी के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है, उसके बारे में मत पूछो। वह तो रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था। मैं सच बता रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़ दें तो उत्तराखंड में कोई ऐसा नेता नहीं है जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना रहा हो। उन्होंने कहा मै 27 साल की उम्र में ही मंत्री बन गया था और तब से अब तक लगातार राजनीति में बना हुआ हूं।
हरक सिंह ने केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। रावत ने दावा किया कि भले ही सरकार ने इस उपचुनाव में सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है, लेकिन मतदाताओं का रुझान काग्रेस की तरफ है और कांग्रेस उपचुनाव में एक तरफ़ा जीत हासिल करेगी।

 

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कल शनिवार 6 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल

Comments

You cannot copy content of this page