ख़बर शेयर करें -

नई पार्टी बनाने की सुगबुगाहट हुई तेज

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा का एक बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है कि पार्टी हाईकमान ने हरिद्वार व नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने में देरी की है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किए जाने वाले चुनाव प्रचार के लिए समय के कमी की बाध्यता निश्चित रूप से सामने आ सकती है। महरा के इस बयान से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर क्या असर होगा या कहे कि केंद्रीय नेतृत्व इसे किस रूप में लेता है, इस पर चर्चा बाद में करेंगे। बहरहाल नई अपडेट य़ह आ रही है कि दीपक बल्यूटिया नई पार्टी बनाने जा रहे है, इसके लिए उन्होंने कसरत शुरू कर दी है। य़ह हम नहीं कह रहे है, यकीन मानिये! य़ह तो सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक खबरे पहुंच रही है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व विकास पुरुष के नाम से उत्तराखंड प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में विख्यात रहे स्व नारायण तिवारी तिवारी के वंशज दीपक बल्यूटिया के नया संगठन बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यदि ऐसा होता है तो इससे नैनीताल लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी की मुश्किलें बढ़ना तय है। अब काग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी इन बातों को कितनी गंभीरता से लेते है, इस पर तो हाल फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन राजनीतिज्ञ जानकर कहते है कि कांग्रेस के लिए य़ह मौका एक होकर चुनाव लड़ने का है। यदि इसमें कोई चूक होती है तो हाशिये में पहुंच चुकी कांग्रेस को दोबारा उभरने का मौका नहीं मिलेगा। बात अगर दीपक के नई पार्टी बनाने की करे तो इससे भाजपा को तो कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, हा कांग्रेस के वोट बैंक पर इसकी चोट अवश्य पड़ सकती है। अब बात करते है कांग्रेस के देर से टिकट फ़ाइनल होने की। हरिद्वार व नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर दावेदारों की एक अनार सौ बीमार वालीं स्थिति क्यों बनी और बनी तो इसके पीछे किसका दिमाग रहा। सूत्रों की माने तो दीपक बल्यूटिया को टिकट दिए जाने का विरोध शुरू से ही कांग्रेस का एक धड़ा दबी जुबा से पार्टी हाईकमान से कर रहा था। पार्टी आलाकमान के समक्ष दीपक को लेकर क्या तस्वीर पेश की गई य़ह जांच का विषय है।
क्रमश

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  वजन का मैनेजमेंट खिलाड़ी-कोच की जिम्मेदारी : उषा

Comments

You cannot copy content of this page