Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून/लालकुआं: आज की इस भीड़, भागमभाग और हेडलाइन हंटिंग वाली दुनिया में हम एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो उम्मीद जगाती है। जो यह याद दिलाती है कि बेटियां सिर्फ परिवार की नहीं, समाज और राष्ट्र की भी पूंजी हैं।
उत्तराखंड के लालकुआं से एक ख़ुशबू आई है, वह ख़ुशबू है मेहनत की, हौसले की और उस मुस्कान की जो तब खिलती है जब समाज बेटियों को उनका हक़ देता है।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में ‘मुख्य सेवक सदन’ से एक नई पहल हुई। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों की मेधावी बेटियों को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया।
नैनीताल जनपद के लालकुआं निवासी इंटरमीडिएट टॉपर आयुषी भट्ट, जो पत्रकार बी.सी. भट्ट और गीता भट्ट की बेटी हैं, को भी इस मंच पर सम्मान मिला। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, एक संदेश है कि अगर बेटियां पढ़ेंगी, तो समाज बढ़ेगा। जनपद स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर रही बालिकाओं को यह स्मार्टफोन प्रदान किए गए। यह उपकरण केवल बातचीत का माध्यम नहीं, बल्कि ज्ञान और अवसर की खिड़की बन सकता है यदि इसका इस्तेमाल सही दिशा में हो।
इस खबर में कोई टीआरपी नहीं है, कोई सनसनी नहीं है, लेकिन अगर आप गौर करें तो इसमें वो ‘सम्भावना’ है जिससे देश का भविष्य बनता है। बधाई हो आयुषी, और उन तमाम बेटियों को जो सिर्फ टॉपर नहीं हैं, प्रेरणा हैं।
क्योंकि यह खबर सिर्फ खबर नहीं, उम्मीद की एक लौ है।

Comments