Advertisement
Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के थाना खन्स्यु में फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्ति से जब एक स्थानीय युवक ने उसका परिचय पत्र (आधार कार्ड) मांगा तो मामला तूल पकड़ गया।
बात जब पुलिस तक पहुंची तो थाने में तैनात दरोगा ने युवक को इतना मारा की उसके पुरे शरीर मे नील के निशान पड़ गए। स्थानीय लोगों ने थाने पहुंच कर पुलिस की इस कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए आरोपी दरोगा व कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की। उक्त मामला जब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो एसएसपी नैनीताल ने आरोपी दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया है। जबकि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाई अम्ल में नहीं लायी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा के खन्स्यु निवासी मनमोहन शर्मा ने एक फेरी लगाने वाले व्यक्ति से उसका आधारकार्ड मांगा ही था कि खन्स्यु थाना के एसआई शादिक हुसैन ने एक अन्य पुलिस कर्मी विनोद यादव के साथ मनमोहन की थाना ले जाकर बुरी तरह पीटा, जिससे पीड़ित ममनोहन के पूरे शरीर में नील के निशान पड़ गए। घटना की सूचना जब आस-पास के लोगों को मिली तो क्षेत्र के लोग थाना पहुंच गए और इस घटना का विरोध करते हुए आरोपी दारोगा व उसका साथ देने वाले कॉस्टेबल को बर्खास्त करने व मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने लगे।
इधर पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे नैनीताल पुलिस की ख़ासी किरकिरी हो रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सबइंस्पेक्टर शादिक हुसैन को एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने लाइन हाज़िर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  … हरक को अब पड़ेगा फरक

Advertisement
Ad

Comments