ख़बर शेयर करें -

बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने बाधा समां

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल रामपुर रोड़ हल्द्वानी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “आरम्भ“ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा में अपनी उत्कृष्ठा का प्रदर्शन कर टॉप करने वाले टॉपर्स को सम्मानित किया गया वही विद्यालय के बाल गोपालों ने तमाम रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बाध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां संरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर हुआ। मुख्य अतिथि श्री बाजपेयी ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा ज्ञान का वह प्रकाश है, जो जीवन से जुड़े सभी प्रकार के अंधेरों को दूर करता है। उन्होंने कहा शिक्षा आप विद्यार्थियों के भविष्य की वह मजबूत नीव है जो आपके सपनों को साकारता में बदल सकती है। मुख्य अतिथि के सम्बोधन के बाद कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के 4 और 5 के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिस में नृत्य और संगीत प्रदर्शन के साथ भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका शामिल थी। विद्यालय के बाल कलाकारों ने नृत्य का ऐसा धमाल मचाया कि उपस्थित श्रोता गण घंटों तक नृत्य व संगीत के भव सागर में गोते लगाते रहे। इस मौके पर विद्यालय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल, बाइस चेयमैन विवेक अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना शाही, के तथा विद्यालय की छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना शाही के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नाले में बहे बच्चे की तलाश में दूसरे दिन भी जारी रहा अभियान

Comments

You cannot copy content of this page