Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: विश्व भर की तरह हल्द्वानी में भी गुड फ्राइडे का पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत तेरेसा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के दुःख भोग और बलिदान को याद किया गया।

गुड फ्राइडे की परंपरा के अनुसार, चर्च परिसर से दोपहर दो बजे क्रूस पथ यात्रा (Way of the Cross) का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा निर्मला कॉन्वेंट से प्रारंभ होकर संत तेरेसा चर्च परिसर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु प्रभु यीशु के अंतिम क्षणों को स्मरण करते हुए प्रार्थना और भक्ति में लीन दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दरोगा भर्ती धांधली प्रकरण: विजिलेंस एक माह के भीतर शासन को सौपेगी जांच रिपोर्ट

इस प्रार्थना सभा में चर्च के मुख्य पुरोहित श्रद्धेय फादर ग्रेगरी के साथ फादर करुणाकर, फादर डेरिक पिंटो, फादर अलायस, फादर पास्कल, फादर अरीश तथा अन्य प्रमुख सदस्य प्रमोद मार्टिन, संजय चार्ल्स, सुनीता, लूसी प्रताप, विकास पायस, धर्मेंद्र जॉन, विनोद चरण, ऑस्कर, प्रतीक, सिस्टर स्मिता, सिस्टर उषा, सिस्टर शर्ली, जेकब, नन्हे जॉन, प्रियंका, प्रेमलता, और अभिषेक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल ने छोड़ी वायनाड सीट, प्रियंका लड़ेंगी चुनाव

प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु के बलिदान का स्मरण करते हुए शांति, क्षमा, सेवा और मानवता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर और भक्ति गीतों के माध्यम से प्रभु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुड फ्राइडे की यह पावन सभा सभी उपस्थितजनों के लिए आध्यात्मिक चेतना से भरपूर और प्रेरणादायक रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments