Advertisement
ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कायराना आतंकी हमले के विरोध

हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज राजपुरा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट और पार्षद प्रीति आर्या के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर आतंकवाद के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।
प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू और जिला महामंत्री मलय बिष्ट ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि “ईंट का जवाब पत्थर से” दिया जाए। पूरा देश इस समय एकजुट है और मोदी सरकार को जल्द ही बड़ा कदम उठाना चाहिए।
पार्षद प्रीति आर्या ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंक को जड़ से मिटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी ताकि आने वाली पीढ़ियां एक सुरक्षित भारत में सांस ले सकें।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। पाकिस्तान का झंडा जलाने वालों में मुख्य रूप से पार्षद धर्मवीर, पूर्व सभासद दिनेश चौहान, समाजसेवी विपिन गुप्ता, अनिल कनोजिया, मनीष कुमार, अली वारिस, साहिल राज, अमित रावत, करन बिष्ट, मयंक गोस्वामी, संजय महेश्वरी, मोनू आर्या, नरेन्द्र कुमार, रिंकू शर्मा, सौरभ कुमार, विक्की आर्या, मन्नी गुजराल, अर्जुन राणा, हैप्पी माहेश्वरी, अजय आर्या, कुशल राजपूत आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जनता का गहरा आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments