काशीपुर। भीषण गर्मी के कारण कुत्तों का स्वभाव बदलता दिख रहा है। कुत्ता काटे मरीज सरकारी अस्पताल पहुंचकर रैबीज के टीके लगवा रहे हैं। दो दिनों में ही 45 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है। एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में जसपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा रामनगर रेहड़ ठाकुरद्वारा सुल्तानपुर पट्टी अलीगंज महुआखेड़ा गंज प्रतापपुर कुंडेश्वरी आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। तपिश के कारण कुत्ते आक्रामक हो चले हैं। सरकारी अस्पताल के इंजेक्शन कक्ष प्रभारी हरीश जोशी ने बताया कि 18 जून को कुत्ता काटने के 29 और 19 जून को 16 मरीज पहुंचे, जिन्हें एंटी रैबीज का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि एक माह से कुत्ता काटने के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
Advertisement