ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: न्यायिक स्वतंत्रता के खिलाफ एक और हमला! शुक्रवार को नैनीताल जिला न्यायालय परिसर में प्रस्तावित एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, उन्होंने बिल की प्रतियां जलायीं और अपनी आवाज़ को तेज किया।

बिल को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा, उठे सवाल!

बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा, “यह बिल हमारे हित में नहीं है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता, हम विरोध जारी रखेंगे।” सचिव संजय सुयाल ने भी बिल के माध्यम से अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को खतरे में डाला जाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार अब एसोसिएशन को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  98 केन्द्रों पर 18 जुलाई से होगी अंक सुधार परीक्षा

क्या वकीलों की आवाज़ को दबाना है सरकार का उद्देश्य?

वकील मनीष मोहन जोशी ने सवाल उठाया, “क्या न्यायाधीशों द्वारा गलत फैसले देने पर भी कोई कार्यवाही की जाएगी?” वहीं, राजेन्द्र कुमार पाठक ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इन हादसों से सबक लो सरकार

सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया और बिल को निरस्त करने की मांग की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments