ख़बर शेयर करें -

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दिया नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

हल्द्वानी: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नगर की तमाम गली सड़कों को पेयजल एवं सीवर लाइन बिछाने के नाम पर बेतरतीब खोदे जाने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पेयजल एवं सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और गली सड़कों को बिना किसी व्यवस्था के खोद रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप जनता को काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मारा गया नसरल्लाह

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जब जनता ने विरोध किया, तो ठेकेदार के लोग मारपीट एवं बदतमीजी पर उतर आए। गली सड़कों को बेतरतीब खोदे जाने से स्कूल के बच्चों और मरीजों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।

हालांकि, पेयजल एवं सीवर लाइनों के बिछाने का कार्य मंडल द्वारा स्वागत किया गया है, लेकिन यह अपील की गई है कि इसे नियमानुसार और ठेकेदार द्वारा भरे गए बॉन्ड के अनुसार ही किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बार, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, ओपीडी, कोचिंग सेंटर, डायग्नोसिस सेंटर सब कुछ है बेसमेंट में…

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, भुवन दर्मवाल, मनोज शर्मा, रजत पंत, जगदीश जोशी, पंकज सुयाल, जेड वारसी, नरेश कांडपाल आदि शामिल थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments