Advertisement
ख़बर शेयर करें -

मिलावटखोरी के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, नकली जूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

हल्द्वानी: “जनता के सेहत से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं!” प्रशासनिक अधिकारियों के नए तेवर ने मिलावटखोरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गौजाजाली क्षेत्र में एक नकली जूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया।
यह फैक्ट्री पिछले दो महीने से डिटर्जेंट पाउडर और अन्य हानिकारक पदार्थों को मिलाकर जूस के पैकेट तैयार कर रही थी। प्रशासन को सूचना मिली कि ये जूस स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं, जिसके बाद तुरंत छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया और बड़ी मात्रा में तैयार जूस पैकेट और मिलावट सामग्री जब्त की गई।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस फैक्ट्री में घरेलू बिजली कनेक्शन का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था, जिस पर प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह की मिलावटखोरी पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
वहीं, एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह की कड़ी कार्रवाई ने मिलावटखोरों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है। इन अधिकारियों की कार्यशैली की नगरवासियों द्वारा खूब सराहना हो रही है। वर्षों से सक्रिय मिलावटखोरों के खिलाफ अब प्रशासन ने जो मुहिम छेड़ी है, वह निश्चित रूप से जनता की सेहत की सुरक्षा में अहम कदम साबित होगी।
यह कार्रवाई न केवल प्रशासन की सक्रियता को दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जनता के स्वास्थ्य से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।

Comments