

देहरादून: महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में ध्वस्त स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था के विरोध में तहसील चौक पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के शासनकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में न तो पर्याप्त चिकित्सक हैं और न ही चिकित्सा कर्मी और दवाई उपलब्ध हैं, जिससे आम आदमी को इलाज के लिए महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर देने की योजना बना रही है, जो उसकी उदासीनता को उजागर करता है। वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ने भी राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया को अपनी चिकित्सा के लिए दिल्ली जाना पड़ा, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बड़े-बड़े दावे किए थे।
पूर्व विधायक ने ऋषिकेश एम्स में हुए भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां मशीनों की खरीद और नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी हुई है, जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि विभागीय मंत्री का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, अर्जुन सोनकर, महेंद्र रावत, अमित भंडारी, अनूप कपूर, दानिश, शिव कुमार, सुरेश पारचा, राजेश पंवार, फुरकान अली, राम कपूर, अजीत सिंह, आमिर खान, राहुल कुमार, राजेंद्र सिंह नेगी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





