6 दिसम्बर से जारी है नोटों की गिनती, अभी तक 300 करोड़ बरामद, 500 करोड़ होने का है अनुमान
रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इंकम टेक्स विभाग ने 6 दिसम्बर से छापेमारी की। जब इस रेड की तस्वीर सामने आयी तो लोगों को लगा जैसे वे किसी बैंक का लाकर या कुबेर का खजाना देख रहे हों। एक दो नहीं, नोट गिनने वालीं कुल 40 मशीने लगातार बरामद की गई जो काली कमाई को जिन रही है। अब तक करीब 300 करोड़ रुपये गिने जा चुके है, लेकिन य़ह अंतिम आंकड़ा नहीं है। कई कमरे और लाकर अभी खुले भी नहीं है। ऐसे में इस छापामारी ने एक इतिहास बना डाला है।
इंकम टेक्स विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों और उनसे जुड़ी फर्मों पर रेड मारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि य़ह किसी एजेन्सी द्वारा एक ही आप्रेशन में काले धन की सबसे बड़ी बरामदगी है।
अभी 7 कमरे और 9 लाकर खुलना बाकी
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी 3 ठिकानों में 7 कमरे और 9 लाकर की तलाशी बाकी है। एजेन्सी का कहना है कि इसमे भी केश व ज्वैलरी मिल सकती है।
2 दिन और चलेगी गिनती
साहू के पास मिली धनराशि इतनी ज्यादा है कि इसे गिनने के लिए विभाग ने 50 कर्मचारी लगाए हुए है। सूत्र बताते है कि य़ह गिनती दो दिन और चल सकती है।
साहू का राजनीति केरियर
धीरज साहू का जन्म वर्ष 1955 में हुआ था, उनकी शैक्षणिक योग्यता बीए तक है। साहू तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके है। वह पहली बार कांग्रेस की तरफ से 2009 में राज्य सभा के लिए चुने गए। इसके बाद कांग्रेस के ही टिकट पर जुलाई, 2010 में वह फिर से राज्यसभा पहुचे। तीसरी बार वह मई, 2018 में झारखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए।