ख़बर शेयर करें -

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में पहुंचकर क्लब के अध्यक्ष अजय राणा से बीते दिनों पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ हुए घटनाक्रम पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से औपचारिक माफी मांगी। माहरा ने स्पष्ट किया कि यह घटना सिर्फ एक गलतफहमी के कारण हुई थी और मीडिया से जुड़े किसी भी व्यक्ति के प्रति उनकी कोई नकारात्मक मंशा नहीं थी। इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी में बदलाव की सरसराहट

बीते दिनों उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान, यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच के चलते कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद नारेबाजी और हंगामा हुआ। इससे प्रेस क्लब के सदस्य और कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री असुविधा में पड़ गए थे।

इस घटना के बाद प्रेस क्लब ने आपत्ति जताई थी और आपात आमसभा बुलाकर प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया था। आज करन माहरा ने प्रेस क्लब में आकर इस घटना के लिए माफी मांगी, जिससे मामला समाप्त हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने इस सकारात्मक कदम को सराहा और कहा कि प्रेस क्लब इससे संतुष्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  52 अंग्रेजी पव्वों के साथ एक गिरफ्तार

इस अवसर पर प्रेस क्लब के कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, और कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments