Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में सत्र 2025-26 के लिए नवप्रवेशी विद्यार्थियों के अभिभावकों का अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शाही ने विद्यालय की शिक्षा पद्धति, दृष्टिकोण और मूल्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक विभागों के समन्वयकों ने अभिभावकों को विद्यालय की समग्र शिक्षण प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके साथ ही, उन्हें डीपीएस की गौरवशाली परंपरा, मिशन एवं मूलभूत सिद्धांतों की जानकारी दी गई, जो विद्यालय के आदर्शों का आधार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन

यह इंटरएक्टिव सत्र अभिभावकों और विद्यालय के बीच एक सशक्त सहयोग स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा यात्रा सुचारू एवं समृद्ध हो सके। विद्यालय प्रशासन ने आगामी सत्र के लिए सहयोग और उत्साह के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments