हल्द्वानी। ओखलकांड़ा के पतलोट सड़क हादसें मे अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ ही सड़क हादसे के घायलों को साढ़े तीन माह बाद भी प्रशासन से अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। मुहावजा नहीं मिलने से खफा सड़क हादसे के प्रभावितों ने आज बृहस्पतिवार को बुद्धपार्क में प्रदर्शन करते हुये जिलाप्रशासन के खिलाफ जमकर नारे-बाजी की सड़क हादसे के प्रभावित आज प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में बुद्ध पार्क पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार भी प्रदर्शन स्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे इस मामले में उच्च अधिकारियों से ही बात करेंगे और कोई ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे अन्यथा वे डीएम कैंप के पास धरना देंगे। इसके बाद तहसीलदार सचिन कुमार द्वारा एसडीएम धारी से प्रदर्शन कर रहे हरीश पनेरु की दूरभाष पर बात कराई और मृतकों के बच्चो और अन्य घायलों को जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की बात कही है जिस पर प्रदर्शनकारियो ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
Advertisement