ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता तथा ऑनलाईन गेमिंग के माध्यम से धन अर्जन की लालसा व कीमती चीजों पर अधिक डिस्काउंट के लालच के कारण साइबर क्राईम तेजी अपने पैर पसार रहा है। इसी के चलते नैनीताल पुलिस द्वारा आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर साइबर अपराधियों से बचाव के उपाय बताये जा रहे है। इसी क्रम में आज बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी द्वारा जीआईसी हल्द्वानी में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बच्चों को बताया कि आज के समय में बच्चे सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग कर रहे है जिसमें वे कई बार अपनी गोपनीय जानकारी भी सांझा कर देते है, जिससे उनके साथ साइबर फ्रॉड होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तथा डिजीटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया, कि कैसे एआई का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को इससे सतर्क रहने व अपने आस पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की बात कही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मंदिर परिसर में आग लगने से दर्जनभर दुकाने जलकर हुई स्वाह

Comments

You cannot copy content of this page