ख़बर शेयर करें -

ढाका। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने छात्र प्रदर्शनकारियों के दबाव के बीच कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बांग्लादेश मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।
रिपोर्ट के अनुसार यह कदम एक विपक्षी नेता की ओर से हसन को पद छोड़ने की मांग करने वाले अल्टीमेटम के बाद उठाया गया है। उम्मीद है कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन उनके इस्तीफे पर कार्रवाई करेंगे। मुख्य न्यायाधीश के साथ सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग के पांच न्यायाधीश भी इस्तीफा देने वाले थे। गौरतलब है कि गत रविवार को भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन की ओर से अधिकारियों के साथ एक बह-दिवसीय ‘असहयोग कार्रवाई’ की घोषणा के बाद पूरे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। छात्रों, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पें दंगों में बदल गईं। अशांति के बीच बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री एवं बैंकर मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उन्हे क्या पता था जिस खेत की वे निराई गुड़ाई करने जा रहे है, वहां मौत उनका इंतजार कर रही है

Comments

You cannot copy content of this page